News Image

ईशान-भूमि की जोड़ी ने जीता दिल, नेटफ्लिक्स की ‘द रॉयल्स’ ने किया निराश"

नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई 'The Royals': फैंस ने दी मिली-जुली प्रतिक्रिया, शानदार सेटअप के बावजूद कहानी ने किया निराश

नेटफ्लिक्स पर आज रिलीज़ हुई बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज़ ‘The Royals’ ने दर्शकों के बीच हलचल मचा दी है। इस सीरीज़ में पहली बार ईशान खट्टर और भूमि पेडनेकर एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आए हैं। एक शाही परिवार की पृष्ठभूमि पर आधारित यह रोमांटिक-कॉमेडी ड्रामा लंबे समय से चर्चा में थी।

सीरीज़ में शानदार महलों, भव्य लोकेशन्स और रॉयल सेटअप का खूब इस्तेमाल किया गया है, जो विजुअली काफी प्रभावशाली लगता है। लेकिन कहानी के मामले में दर्शकों को कुछ खास पकड़ नहीं मिल पाई।

सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं देखने को मिली हैं। एक यूज़र ने लिखा –
“द रॉयल्स एक खूबसूरत पैकेजिंग के साथ आई है, लेकिन इसकी कहानी बेहद सपाट और असंतुलित है। इसमें वो धार नहीं है जो दर्शकों को बांधकर रख सके।”

वहीं एक और यूज़र ने ट्वीट किया –
“यह शो बेहद स्लो है और मेरे धैर्य की परीक्षा ले रहा है। जितना विजुअल्स आकर्षक हैं, उतनी ही कहानी थकी हुई लगती है।”

हालांकि कुछ दर्शकों ने इसे हल्की-फुल्की एंटरटेनिंग सीरीज़ के रूप में स्वीकार किया है और इसकी स्टाइलिश प्रजेंटेशन की तारीफ भी की है।